आखिर क्या अंतर है Twitter के blue tick, grey tick  और Golden tick में

    ट्विटर  के गोल्डन टिक और ग्रे टिक को लेकर लोग चकित है. कई ट्वीटर अकाउंट का बैज गोल्डन हो गया है. आइए blue, golden और grey tick के कंफ्यूजन को दूर करते हैं.

    आखिर क्या अंतर है Twitter के blue tick, grey tick  और Golden tick में

    ट्विटर ने अपना अपडेटेड सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम लॉन्च कर दिया है.  रिपोर्ट के अनुसार, अब ट्विटर अकाउंट्स अपने उपयोग के हिसाब से  3 तरह के टिक मार्क में से किसी एक के साथ नजर आएगा.  ट्विटर ने गोल्डन टिक को कंपनियों के लिए लॉन्च किया है. ग्रे टिक को सरकारी संस्थानों और ब्लू टिक को पर्सनल अकांउट के वेरिफिकेशन के लिए दिए जाने की बात है. सबसे पहले यह गोल्डन टिक ट्विटर के अधिकारिक अकाउंट पर नजर आया. गोल्डन टिक अभी भी टेस्टिंग फेज में है.  फिलहाल यह ऑफिशियल बिजनेस अकाउंट्स में नजर आ रहा है.

     

    ब्लू टिक का सवाल : दरअसलस ट्विटर से ब्लू टिक लेने वालों को पैसे खर्च करने होंगे. हालांकि इन पैसों के बदले में उनको कई फैसिलिटी भी मिलेगी. ब्लू टिक की इच्छा रखने वाले यूजर्स को ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. ट्विटर ब्लू केवल पर्सनल अकाउंट को वेरिफाइ करेगा. Twitter blue का सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को अपने लिखे हुए ट्विट को एडिट करने की सुविधा मिलेगी. इसमें 1080 पिक्सल का वीडियो भी डाल सकते हैं. वेब के जरिए ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को ब्लू टिक के सब्सक्रिप्शन के लिए 8 डॉलर यानि करीब 640 रुपया प्रति महीना देना पड़ेगा. जबकि एपल यूजर्स को 11 डॉलर यानि करीब 860 रुपया प्रति महीना देना होगा. फिलहाल यह दरें अभी अमेरिकी लोगों के लिए है. सब्सक्रिप्शन की कीमत अलग-अलग देशों के लिए अलग हो सकती है.