Priya Marathe Passes Away: टीवी एक्ट्रेस Priya Marathe का 38 साल की उम्र में कैंसर से निधन

    TV actress Priya Marathe dies of cancer at the age of 38

    छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री प्रिया मराठे ने शनिवार को मुंबई में अंतिम सांस ली. कैंसर से जूझते हुए मात्र 38 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कहने वाली प्रिया के निधन से न सिर्फ उनके परिवार और करीबियों को गहरा झटका लगा है, बल्कि पूरी टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. अभिनय जगत की यह प्रतिभाशाली कलाकार बहुआयामी भूमिकाओं के लिए जानी जाती थीं.

    प्रिया मराठे का जन्म 1987 में मुंबई में हुआ था. शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा. उनका पहला टीवी शो मराठी धारावाहिक 'या सुखानोया' था. इसके बाद ‘चार दिवस सासुचे’ जैसे शोज़ से उन्हें पहचान मिलने लगी. हिंदी दर्शकों के बीच प्रिया को सबसे पहले ‘कसम से’ में विद्या बाली के किरदार से लोकप्रियता मिली. लेकिन असली मुकाम उन्हें मिला ज़ी टीवी के सुपरहिट सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से, जिसमें उन्होंने वर्षा सतीश की भूमिका निभाई और हर घर में एक जाना-पहचाना नाम बन गईं.