भारत24 डिजिटल डेस्क: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की दृष्टिगत राजनीतिक दलों की बड़े नेताओं का दौरा-कार्यक्रम जोरों पर है. सभी राजनीतिक दल के बड़े नेता अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं कर रहे हैं. साथ ही जनता से अपने उम्मीदवार को जीत दिलाने की अपील भी कर रहे हैं. इसी क्रम में आज बलरामपुर जिले में छत्तीसगढ़ राज्य के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की छोटी बहन व हिमाचल प्रदेश की पूर्व मंत्री आशा कुमारी सिंह देव और छत्तीसगढ़ के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम तातापानी में आयोजित आमसभा में शामिल हुए. आम जनसभा में आशा कुमारी सिंह देव ने सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया. साथ ही मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए 7 नवंबर को सूरजपुर जंबूरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरा कार्यक्रम को लेकर कहा की सरगुजा अंचल में मोदी के चुनावी प्रचार प्रसार से कांग्रेस को फायदा होगा. प्रधानमंत्री जी का आज कार्यक्रम है, वह सूरजपुर में आए हुए हैं फिर लोगों के बीच झूठ पर झूठ बोलकर जाएंगे. इससे कांग्रेस पार्टी को चुनाव में फायदा मिलेगा.
न्यूज़ रिपोर्टर- सुनील कुमार
सूबे में 10 सीटों पर मतदान समाप्त, CRPF की आरओपी पार्टी ने किया IED बरामद