EVs के लिए भी खास है भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025- मारुति, हुंडई, टाटा की 5 टॉप गाड़ियां होंगी पेश

    मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूबी ई-विटारा ला रही है, जिसे भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में पेश करेगी. इस गाड़ी में दो बैटरी विकल्प दे रही है.

    EVs के लिए भी खास है भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025- मारुति, हुंडई, टाटा की 5 टॉप गाड़ियां होंगी पेश
    मारुति की ई-विटारा, हुंडई की क्रेटा और टाटा की सिएरा जो कि ऑटो एक्सपो 2025 में पेश होंगी | Photo- Social media

    नई दिल्ली : 2025 इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए महत्वपूर्ण साल साबित होने वाला है, जिसमें भारत में इसका बाजार कैसे उभरेगा, इस पर मेन फोकस होगा. भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में कई रोमांचक नए इलेक्ट्रिक वाहनों का लॉन्च हुए हैं और होंगे.

    मारुति सुजुकी से लेकर वायवे मोबिलिटी तक, यहां टॉप 5 इलेक्ट्रिक वाहन हैं जो भारत में इलेक्ट्रिक ईवी को गति दे सकते हैं.

    यह भी पढे़ं : Auto Expo 2025 में कैसे मिलेगी एंट्री? जानिए रजिस्ट्रेशन, वेन्यू और टिकट के बारे में सब कुछ

    1- मारुति सुजुकी की SUV ई-विटारा

    मारुति सुजुकी ने पिछले नवंबर में इटली के मिलान में अपना पहला इलेक्ट्रिक एसयूवी ई विटारा को लॉन्च किया था. कंपनी प्लान पूरे देश में फास्ट चार्जिंग नेटवर्क खड़ा कर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में क्रांतिकारी कदम लाने का है.

    भारत मोबिलिटी एक्सपो में इसकी शुरुआत करेगी और दो बैटरी विकल्पों में यह उपलब्ध होगी - एक 49 kWh और एक 61 kWh. एंट्री-लेवल 142 bhp की पावर वाली गाड़ है, जबकि 61 kWh दो एडिशन उपलब्ध है - टू-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव. पहला 172 bhp और दूसरा 181 bhp बनाता है.

    ई-विटारा मारुति सुजुकी का प्रमुख मॉडल होगा और इसमें लेवल 2 ADAS, इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए ट्विन डिजिटल डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा और बहुत सारे प्रीमियम फीचर्स होंगे.

    2- हुंडई की क्रेटा इलेक्ट्रिक गाड़ी

    अपने आधिकारिक लॉन्च से पहले, हुंडई ने क्रेटा इलेक्ट्रिक के बारे में कई डिटेल्स सामने लाए हैं. ईवी एसयूवी दो बैटरी विकल्प देगी, एक 42 kWh और एक 51.4 kWh का. ARAI रेटिंग के आधार पर, 42 kWh 390 किमी और 51.4 kWh ट्रिम से 473 किमी की रेंज प्रदान करेगी.

    हुंडई ने खुलासा किया है कि डीसी फास्ट चार्जर से क्रेटा इलेक्ट्रिक 58 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. 11 kW AC होम चार्जर से बैटरी को 4 घंटे में 10 प्रतिशत से पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है.

    3- टाटा की सिएरा ईवी होगी काफी खास

    टाटा मोटर्स ने 2023 ऑटो एक्सपो में सिएरा ईवी को पेश किया था और ए़डिशन अंतिम रूप में सामने और पीछे की तरफ़ बड़ा कनेक्टेड एलईडी लाइट के साथ मूल एसयूवी का डिज़ाइन बरकरार रखेगी. केबिन में एक साफ-सुथरा डिज़ाइन होगा, जिसमें एक दोहरी डिजिटल स्क्रीन, एक चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और पंखे की स्पीड व टेम्प्रेचर के लिए टॉगल स्विच के साथ एक टच बटन सेंटर कंसोल है.

    सिएरा ईवी बहुत आरामदायक होगी. इसकी पीछे की सीटें स्लाइड और रिक्लाइन करने में सक्षम होंगी. हालांकि इस भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता ने कोई डिटेल नहीं दिया है, लेकिन यह 60 kWh से 80 kWh बैटरी हो सकती है और 500 किमी तक की माइलेज होगी.

    4- टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

    टाटा अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स हैरियर ईवी. यह गाड़ी महिंद्रा XEV 9e के साथ होड़ करेगी और भारत मोबिलिटी में पेश होने संस्करण के तुरंत बाद शोरूम में आ जाएगी.

    हैरियर ईवी में ट्विन मोटर सेट-अप और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम होगा, जो कि पहली टाटा मोटर्स ईवी हो सकती है. टाटा मोटर्स ने इसकी बैटरी के बारे में कुछ नहीं बताया है, लेकिन उम्मीद है कि यह 500 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है. AWD मॉडल में नॉर्मल, स्नो, सैंड, रॉक और ग्रास जैसे कई टेरेन मोड होंगे. यह अलग-अलग ट्रैक्शन लेवल से भी लैस होगी.

    5- वेव ईवा होगी सौर ऊर्जा से चलने वाली पहली कार 

    वेव ईवा भारत की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार पेश करेगी. कंपनी ने इससे पहले ऑटो एक्सपो 2023 में ईवा को पेश किया था. कंपनी की दी गई जानकारी के मुताबिक, ईवा एक बार चार्ज होने पर 250 किमी तक जाएगी और इसकी सौर पैनल से लैस छत की बदौलत यह हर 10 किलोमीटर की अतिरिक्त रेंज या सालाना लगभग 3,000 किलोमीटर की अतिरिक्त रेंज देती है. इसकी ऑपरेशनल लागत महज 0.5 रुपये प्रति किलोमीटर है.

    यह एक तीन-सीटर कार है, जिसकी अधिकतम स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 18 kWh बैटरी से ऑपरेट होती है.

    डीसी फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके इसे 15 मिनट में 10 प्रतिशत से 70 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. यह कंपनी बैटर पर 8 साल की वारंटी भी देती है. सुविधाओं के लिहाज से देकें तो, ईवा अतिरिक्त सुविधा और सुरक्षा के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट डिस्क ब्रेक, रिवर्स पार्किंग कैमरा और हिल होल्ड असिस्ट से लैस है.

    यह भी पढे़ं : 'भारत मोबिलिटी शो 2025' से भारतीय बाजार में लांच होगी 'स्कोडा कोडियाक', जानें इसके कमाल के फीचर्स

    भारत