अब Tinder पर डेटिंग ही नहीं, डबल डेटिंग भी होगी; दोस्त के साथ बनाएं कपल मैच

    Tinder Double Date Feature: अब अकेले डेट पर जाने का दौर गया. अगर आप किसी दोस्त के साथ मिलकर मस्ती भरी और सेफ डेटिंग का अनुभव लेना चाहते हैं, तो Tinder आपके लिए एक नई सुविधा लेकर आया है. ‘

    Tinder launched a double dating feature in app know how it works
    Image Source: Freepik

    Tinder Double Date Feature: अब अकेले डेट पर जाने का दौर गया. अगर आप किसी दोस्त के साथ मिलकर मस्ती भरी और सेफ डेटिंग का अनुभव लेना चाहते हैं, तो Tinder आपके लिए एक नई सुविधा लेकर आया है. ‘Double Date’ नाम का ये फीचर यूजर्स को एक साथ दो कपल्स के बीच बातचीत और ग्रुप डेटिंग का मौका देगा. यानी अब आप और आपका बेस्ट फ्रेंड मिलकर किसी और डुएट के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं और यह सब टिंडर ऐप के अंदर ही संभव होगा.

    क्या है ‘Double Date’ फीचर?


    Tinder का यह नया टूल पारंपरिक सिंगल टू सिंगल मैचिंग से अलग है. इसमें आप एक दोस्त को इनवाइट कर सकते हैं और दोनों मिलकर मिलती-जुलती प्रोफाइल्स को स्वाइप कर सकते हैं. जब दोनों दोस्तों की तरफ से किसी एक जोड़ी को राइट स्वाइप किया जाएगा, तो मैच बन जाएगा. इसके बाद एक ग्रुप चैट क्रिएट होती है, जहां चारों लोग आपस में बातचीत करके एक साथ डेट प्लान कर सकते हैं.

    कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल?


    Tinder ऐप खोलें और टॉप राइट कोने में Double Date का आइकन देखें. अपने किसी दोस्त को इनवाइट करें. फिर दोनों मिलकर प्रोफाइल्स को स्वाइप करें. यदि दोनों की पसंद मिलती है, तो बन जाएगा एक शानदार कपल मैच. इसके बाद एक ग्रुप चैट खुलेगी जहां आपस में बातचीत करके मिलना तय कर सकते हैं.

    कहां हुआ लॉन्च और कब आएगा भारत में?


    Tinder ने इस फीचर को फिलहाल अमेरिका में रोलआउट किया है, जबकि यूरोप में इसकी टेस्टिंग चल रही है. कंपनी का इरादा है कि जुलाई 2025 तक इसे पूरी दुनिया में लॉन्च कर दिया जाए. भारत जैसे बड़े मार्केट में भी इसे लेकर यूजर्स की उत्सुकता बढ़ रही है.

    क्यों ज़रूरी है ये नया अपडेट?


    सेफ्टी: दोस्त के साथ मिलने से यूजर ज़्यादा सुरक्षित और सहज महसूस करते हैं. कॉन्फिडेंस: पहली बार डेटिंग करने वालों को मानसिक संबल मिलता है. वेरिफिकेशन: प्रोफाइल को दो लोग चेक करते हैं, जिससे गलत मैचिंग का रिस्क कम होता है. ग्रुप इंटरैक्शन: ग्रुप चैट से बातचीत करना आसान और ऑर्गैनिक लगता है.

    Tinder का मकसद – भरोसे और दोस्ती के साथ डेटिंग


    Tinder ने इस अपडेट के ज़रिए यह साबित कर दिया है कि डेटिंग सिर्फ रोमांस नहीं, बल्कि विश्वास और दोस्ती का मेल भी है. अब आप अकेले नहीं, बल्कि किसी करीबी दोस्त के साथ अपने रिश्ते की शुरुआत कर सकते हैं – वो भी एक कूल और सेफ प्लेटफॉर्म पर.

    यह भी पढ़ें: अब WhatsApp पर दिखाई देंगे विज्ञापन, ऐप चलाने का एक्सपीरिएंस होगा खराब!