Time 100 Climate List: टाइम मैगजीन ने 'टाइम 100 क्लाइमेट' लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में जलवायु परिवर्तन (Climate Change) रोकने की दिशा में काम करने वाले दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों का नाम शामिल किया गया है, जिनमें दुनियाभर के सीईओ, संस्थापक, संगीतकार, पॉलिसी मेकर और सरकारी अधिकारी हैं. खास बात ये है कि इस लिस्ट में भारतीय मूल के नौ अमेरिकी भी हैं. बता दें कि, 30 नवंबर से यूएई में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2023 होने जा रहा है.
1. विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा
2. ओला इलेक्ट्रिक के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल
3. द रॉकफेलर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव जे शाह
4. बोस्टन कॉमन एसेट मैनेजमेंट की संस्थापक और अध्यक्ष गीता अय्यर
5. अमेरिकी ऊर्जा विभाग ऋण कार्यक्रम कार्यालय के निदेशक जिगर शाह
6. हस्क पावर सिस्टम्स के सीईओ और सह-संस्थापक मनोज सिन्हा
7. कैसर परमानेंट के लिए पर्यावरण प्रबंधन की कार्यकारी निदेशक सीमा वाधवा
8. महिंद्रा लाइफस्पेसेज के प्रबंध निदेशक (एमडी) और सीईओ अमित कुमार सिन्हा
9. कंजर्वेशन इंटरनेशनल के सीईओ एम. संजयन
टाइम मैगजीन ने गुरुवार को लिस्ट जारी करते हुए लिस्ट में जारी लोगों को प्रोत्साहित किया है कहा कि 'क्लाइमेट चेंज से लड़ने और व्यावसायिक मूल्यों को बनाने के लिए इनता बड़ा योगदान रहा है.' वहीं, ये भी कहा गया कि इस लिस्ट में कई और लोगों को भी शामिल किया जा सकता था. बता दें कि, टाइम मैगजीन की पहली कॉपी साल 1923 में प्रकाशित की गई थी, जिसकी शुरुआत ब्रिटन हेडन और हेनरी लूस ने की थी. साल 2018 में सेल्सफोर्स के फाउंडर मार्क बेनियॉफ (Marc Benioff) ने टाइम मैगजीन को 19 करोड़ डॉलर में खरीद लिया था.