नवी मुंबई में गिरी तीन मंजिला इमारत, कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    Navi Mumbai building collapses:  महाराष्ट्र के नवी मुंबई से तीन मंजिला इमारत के गिर जाने की जानकारी सामने आई है. वहीं बिल्डिंग गिर जाने से मलबे में कई लोगों के फसे होने की भी आशंका जताई जा रही हैं.

    नवी मुंबई में गिरी तीन मंजिला इमारत, कई लोगों के मलबे में फसे होने की आशंका
    नवी मुंबई में गिरी तीन मंजिला इमारत, कई लोगों के मलबे में फसे होने की आशंका- Photo: ANI

    महाराष्ट्रः  महाराष्ट्र के नवी मुंबई से तीन मंजिला इमारत के गिर जाने की जानकारी सामने आई है. वहीं बिल्डिंग गिर जाने से मलबे में कई लोगों के फसे होने की भी आशंका जताई जा रही हैं. हालांकी NDRF को मिली इस घटना की सूचना के बाद मुंबई पुलिस और फायर ब्रिगेड के साथ-साथ नगर पालिका की टीम मौके पर मौजूद है. मलबे में दबे हुए लोगों को निकालने का कार्य जारी है.

    कई लोग बिल्डिंग गिरने से पहले निकले बाहर

    मिली जानकारी  के अनुसार इस बिल्डिंग के गिरने से पहले सभी लोग बाहर आ गए थे. लेकिन इस दौरान दो लोगों को निकलने में देरी हुई. जिसके कारण फिलहाल उनके मलबे के नीचे दबे होने की आशंका जताई जारही है. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी और एनडीआरएफ के कर्मचारी समेत पुलिस मौके पर मौजूद रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है

    सुबह हुई थी घटना

    वहीं बिल्डिंग गिरने की यह घटना आज सुबह 5 बजे हुई थी. इस 3 मंजिला इमारत से 52 लोग सुरक्षित बाहर निकले और मलबे में फंसे 2 लोगों को बचाया गया है. अभी भी 2 लोगों के फंसे होने की आशंका है."

    मालिक के खिलाफ होगी कार्रवाई

    वहीं घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा की यह बिल्डिंग 10 साल पुरानी है. ऐसे में केवल 10 साल पुरानी बिल्डिंग अचानक से कैसे गिर गई इसकी इंक्वायरी की जाएगी पता लगाया जाएगा और साथ ही इस इस बिल्डिंग के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

    यह भी पढ़े: मुंबई विश्वविद्यालय ने भारी बारिश की चेतावनी के बीच रायगढ़, रत्नागिरी में सभी परीक्षाएं स्थगित कीं

    भारत