'यह मेरे करियर का आखिरी दौर..’ भावुक हुए धोनी...ऐसा कहकर दिए संन्यास के संकेत

    सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि और क्या कहूं...सब कुछ कह चुका हूं. यह मेरे करियर का आखिरी दौर है.

    'यह मेरे करियर का आखिरी दौर..’ भावुक हुए धोनी...ऐसा कहकर दिए संन्यास के संकेत

    IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास लेने की ओर इशारा किया है. 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद धोनी अब सिर्फ आईपीएल ही खेलते है. बता दें कि माही ने शुक्रवार (21 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई के घरेलू ग्राउंड में जीत के बाद कहा कि यह मेरे करियर का आखिरी दौर है.

    मेरे करियर का आखिरी दौर: धोनी

    सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि और क्या कहूं...सब कुछ कह चुका हूं. यह मेरे करियर का आखिरी दौर है. यहां मुझे हमेशा खेलना अच्छा लगता है. पूरी टीम को यहां पर दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. माही ने आगे कहा कि बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल रहा है, इसके लिए मुझे कोई शिकायत नहीं है. हमारे स्पिनरों और तेज गेंदबाजों ने अच्छी बॉलिंग की है.

    बैटिंग ना मिलने से नाराज माही?

    महेंद्र सिंह धोनी ने अभी तक छह मैचों की चार पारियों में 59 रन बनाए है, माही ने विकेटकीपिंग के दौरान एक बेहतरीन कैच पकड़ा, उन्हें इस कैच पर उम्मीद थी कि उन्हें बेस्ट कैच के लिए अवॉर्ड मिलेगा. लेकिन मिला नहीं. इस पर धोनी ने हंसकर कहा कि उन्होंने मुझे बेस्ट कैच का अवॉर्ड नहीं दिया.