इस गणेश चतुर्थी मंदिर या फिर गणपति पंडाल इन चीजों का कीजिए इस्तेमाल, बप्पा को है पसंद

    Ganesh Chaturthi 2024:भाद्रपद के महीने में गणेश चतुर्थी का उत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. दस दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में हर्षोल्लास देखने को मिलता है. जगह-जगह बप्पा के भव्य पंडाल सजाए जाते हैं

    इस गणेश चतुर्थी मंदिर या फिर गणपति पंडाल इन चीजों का कीजिए इस्तेमाल, बप्पा को है पसंद
    इस गणेश चतुर्थी मंदिर या फिर गणपति पंडाल इन चीजों का कीजिए इस्तेमाल, बप्पा को है पसंद- फोटोः lexica

    Ganesh Chaturthi 2024: भाद्रपद के महीने में गणेश चतुर्थी का उत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. दस दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में हर्षोल्लास देखने को मिलता है. जगह-जगह बप्पा के भव्य पंडाल सजाए जाते हैं तो वहीं भक्त अपने घरों में भी बप्पा का स्वागत करते हैं. ऐसे में अगर इस बार  आप अपने घर में बप्पा को विराजमान कर रहे हैं या फिर पंडाल सजा रहे हैं तो उनके मंदिर की सजावट में रंगों और उनकी पसंद का खास ध्यान रखें.

    बप्पा का पसंदीदा रंग है पीला

    पीला रंग गणपति बप्पा को खूब पसंद आता है. ऐसे में अगर आप अपने घर में गणपति जी को विराजित करने वाले हैं को उनके पंडाल या फिर घर में उनके आसन पर पीले रंग का कपड़ा जरुर बिछाएं. इसी के साथ सजवाट में भी पीले रंग का इस्तेमाल करें. ऐसा इसलिए क्योंकि ये रंग गणपति जी का फेवरेट माना जाता है.

    केले के पत्ते कीजिए इस्तेमाल

    मंदिर या फिर पंडाल की साज सजावट में आप केले के पत्ते का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे एक साथ आपके दो काम हो सकते हैं. पहला यह दिखने में काफी सुंदर लगेगा. दूसरा पूजा और पाठ जैसे शुभ कार्यों में केले के पत्ते का इस्तेमाल करना काफी शुभ भी माना जाता है. गणपति बप्पा को भोग लगाने के लिए भी थाली की बजाय केले के पत्ते का यूज करना ज्यादा अच्छा माना जाता है.

    इन फूलों का कीजिए इस्तेमाल

    इस बार गणपति जी के दरबार में आप सजावट के लिए पीला, गेंदा और गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सभी फूल गणपति बप्पा के पसंदीदा भी माने गए हैं. आप गुड़हल और गेंदा भी बप्पा के दरबार में इस्तेमाल कर सकते हैं.

    यह भी पढ़े: Ganesh Chaturthi 2024: इस गणेशोत्सव सिद्धिविनायक, खजराना, डूंगरी मंदीर के कीजिए दर्शन

    भारत