सितंबर में लॉन्च होने वाली है ये शानदार गाड़ियां, फीचर्स और कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

    आज हम आपके लिए सितंबर में लॉन्च होने वाली गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं. आइए देखते हैं इसमें कौन-कौन सी गाड़ियां शामिल हैं.

    सितंबर में लॉन्च होने वाली है ये शानदार गाड़ियां,  फीचर्स और कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

    भारतीय बाजार में हर महीने एक से बढ़कर एक गाड़ियां लॉन्च होती हैं. इनकी अलग कीमत, अलग फीचर्स, अलग बॉडी स्टाइल इन्हें एक दूसरे से अलग बनाती है. आने वाले फेस्टिव सीजन से ठीक पहले कई गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं. आज हम आपके लिए सितंबर में लॉन्च होने वाली गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं. आइए देखते हैं इसमें कौन-कौन सी गाड़ियां शामिल हैं.

    Honda Elevate

    होंडा कार्स इंडिया 4 सितंबर को आधिकारिक तौर पर देश में होंडा एलिवेट मिड-साइज एसयूवी की कीमतों की घोषणा करेगी. आपको बता दें कि यह कार क्रेटा और सेल्टोस को टक्कर देगी. इस कार को आप 21,000 रुपये में बुक कर सकते हैं. इस कार की डिलीवरी अगले महीने के अंत से शुरू होगी. फीचर्स की बात करें तो नई एलिवेट में ADAS सूट, LED लाइटिंग, 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल और वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा.

    Volvo C40 Recharge

    आपको बता दें कि वोल्वो ने इस साल जून में भारत में C40 रिचार्ज का खुलासा किया था और अब 4 सितंबर को कूप एसयूवी लॉन्च करेगी. XC40 रिचार्ज के बाद ब्रांड की दूसरी EV लॉन्च के समय सिंगल, फुली लोडेड वैरिएंट में उपलब्ध होगी. 2023 C40 रिचार्ज को पावर देने वाली दो इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ एक 78kWh बैटरी पैक है, जो 405bhp और 600Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कार को 150kW DC चार्जर के जरिए 27 मिनट में 10-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि कंपनी एक बार चार्ज करने पर 530 किमी की रेंज का दावा करती है.

    Mercedes benz EQE

    भारत में मर्सिडीज-बेंज की चौथी इलेक्ट्रिक पेशकश EQE SUV होगी, जो 15 सितंबर को लॉन्च होने वाली है. 350 4मैटिक वेरिएंट में आएगा. यह 90.6kWh बैटरी पैक से लैस है. इलेक्ट्रिक एसयूवी के फीचर हाइलाइट्स में सभी एलईडी लाइटिंग, फ्लश-फिटिंग दरवाज़े के हैंडल, डैशबोर्ड पर तीन स्क्रीन, एडीएएस सूट, 360-डिग्री कैमरा, एचयूडी, फ्रंट सीटें और एक पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा.

    Citroen C3 Aircross

    C3 एयरक्रॉस का मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, टाटा हैरियर, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस से होगा. ऑटोमेकर पहले से ही इस मॉडल पर आधारित ईवी पर काम कर रहा है. जिसके अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है. फीचर्स की बात करें तो मॉडल में 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएसपी, हिल-होल्ड फंक्शन, टीपीएमएस, मायसिट्रोएन कनेक्ट ऐप, रिमोट कीलेस मिलेगा.