देश की राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके जंगपुरा स्थित भोगल में अब तक की सबसे बड़ी चोरी होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. उमराव सिंह ज्वेलर्स के शोरूम में चोरों ने सेंध लगाकर इस घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में चोरों ने दीवार काटकर करीब 25 करोड़ रुपए के सोने व डायमंड के जेवरात चोरी कर ली थी. इस घटना से दिल्ली पुलिस समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गई थी.
इस चोरी की घटना को लेकर कहा जा रहा है कि चोर स्ट्रांग रूम की दीवार काटकर अंदर घुसे थे. जिसके बाद चोर वहां रखी सारी ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे. स्ट्रॉग रूम की जो दीवार तोड़ी गई थी, उसे छोड़कर सभी दीवारें लोहे की थी. अब इस मामले में पुलिस का शक पुराने कर्मचारियों पर जा रहा है. अब चोरी से जुड़ी हैरान कर देने वाली कुछ महत्वपूर्ण बातें सामने आ रही है.
कहा जा रहा है कि ज्वैलरी शोरूम में कम से कम 3 चोरों ने घुसकर स्ट्रांग रूम में छेद किया था. जिसके बाद 25 करोड़ रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस का कहना है कि चोरों को इस ईंट और सीमेंट से बनी डेढ़ फुट चौड़ी दीवार के बारे में पता था. इसलिए उन्होंने इसी दीवार को तोड़ा. इन चोरों ने स्ट्रॉन्ग रूम में एंट्री करने के बाद वहां रखे 32 लॉकरों को गैस कटर की मदद से काटा एवं चोरी की. चोरों को शोरूम की बनावट के बारे में पता था. यही कारण है कि उन्होंने इतने आराम से इस घटना को अंजाम दिया.
पुलिस ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों ने गैस कटर, ड्रिल मशीन, हथौड़े एवं सरिए का इस्तेमाल किया था. इस मामले में पुलिस अब पूर्व कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि कई सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध हैं. जिनकी जांच हमारी फोरेंसिक टीम कर रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.