DeepFake Videos: AI से PM Modi भी परेशान, मीडिया से क्यों मांगी मदद ?

The Rubika Liyaquat Show: DeepFake तकनीक का खतरा इतना बड़ा है कि किसी देश की सिक्योरिटी पर भी आंच आ सकती है. इस तकनीक से कुछ भी करना संभव है इसलिए खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. सोचिए कि देश के किसी बड़े नेता का कोई डीपफेक वीडियो वायरल हो जाए जिसमें किसी दूसरे देश के बारे में कुछ कहा गया हो. तो नेशनल सिक्योरिटी पर भी बात आ सकती है. डीप फेक का ये खतरा घर घर तक पहुंचने वाला खतरा बन सकता है. एक वीडियो जिसमें भारत की बॉलीवुड सेलिब्रिटी रश्मिका मंधाना नजर आ रही हैं. वीडियो देखकर कोई भी ये नहीं कह सकता कि ये वीडियो मॉर्फ्ड हो सकता है. लेकिन ये वीडियो रश्मिका मंधाना का नहीं है.  देखिए, इस पर विशेष विश्लेषण-