पाकिस्तानी सिंगर के गाने पसूरी ने मारी बाजी, सबसे अधिक एंजॉय किया दुनियावालों ने, जानें इसकी कमसिन सिंगर की कहानी

    पसूरी गाने की पॉपुलरिटी का ही नतीजा है कि एक समय  यह गूगल का सबसे अधिक सर्च किया जाने वाला गाना भी बना. हाल ही में spotify की ओर से इसे साल 2022 का सबसे अधिक स्ट्रीम पाकिस्तान सॉन्ग करार दिया गया.

    पाकिस्तानी सिंगर के गाने पसूरी ने मारी बाजी, सबसे अधिक एंजॉय किया दुनियावालों ने, जानें इसकी कमसिन सिंगर की कहानी

    आखिर क्या है psoori song में :
    क्या भारत में कोई ऐसा टीनएजर या यूथ बचा है जिसने पसूरी सुना न हो, इस पाकिस्तानी गाने को तो भारत में बच्चे बच्चे भी गुनगुना रहे हैं. यह एक पंजाबी और ऊर्दू भाषा का गाना है. इसे पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी और शे गिल ने गाया है. यह गाना 6 फरवरी 2022 को रिलीज किया गया. पसूरी कोक स्टूडियो म्यूजिक वीडियो का सबसे अधिक देखा जाने वाला गाना बना. spotify की ओर से  दिसंबर 2022 में जारी डेटा की मानें, तो पूरे विश्व में पसूरी सॉन्ग सबसे अधिक एंजॉय किया गया. यह गाना पॉप म्यूजिक और लोकसंगीत का शानदार मिक्स माना गया.

     

    इंस्टाग्राम से मिली शे गिल 
    इस गाने से मशहूर हो चुकी सिंगर शे गिल ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अक्सर अपने गाने की वीडियो और स्टोरी को सोशल मीडिया पर शेयर करती थी. ऐसा वह एंजाॅयमेंट के लिए करती थी. धीरे-धीरे उनके फॉलोअर्स बढ़ने लगे  शे गिल का असली नाम अनुषे गिल है. शे गिल को कोक स्टूडियो के प्रोड्यूसर जुल्फी ने गाने का ऑफर दिया था.इंडियन म्यूजिशियन एआर रहमान को शे गिल बेहद पसंद करती हैं. पाकिस्तानी होने की वजह से शे गिल को सभी मुस्लिम समझते हैं जबकि वे क्रिश्चियन हैं. सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर शे गिल ने भी खेद जताया था .