नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव नतीजे अब पूरी तरह साफ हो चुके हैं. महाराष्ट्र में जहां महायुति ने प्रचंड जीत हासिल की है, वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन ने अपना दम दिखा दिया है. महाराष्ट्र में जहां महायुति में कौन बनेगा मुख्यमंत्री पर माथापच्ची का आलम है, वहीं झारखंड रिजल्ट के बाद हेमंत सोरेन के दोबारा मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है. महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर असल लड़ाई देवेंद्र फडणवलीस और एकनाथ शिंदे के बीच है. प्रचंड जीत के बाद फडणवीस कैंप एक्टिव है. बीजेपी नेता जहां देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी इस पद को लेकर अड़े हुए दिख रहे हैं.