The JC Show : द मैन ऑफ प्रेडिक्शन कहे जाने वाले डॉ जगदीश चंद्र की 2024 की भविष्यवाणियां जो हुईं सही साबित

    भारत 24 के सीईओ और एडिटर इन चीफ डॉ. जगदीश चंद्र के 'The JC Show' का लाखों-करोड़ों दर्शकों को इंतजार रहता है. डॉ जगदीश चंद्र को द मैन ऑफ प्रेडिक्शन यूं ही नहीं कहा जाता साल 2024 में ऐसे कई मौके आए जब डॉ जगदीश चंद्र ने द जेसी शो में भविष्यवाणियां की. यह भविष्यवाणियां वक्त के साथ 100% खरी भी उतरी.

    The JC Show Predictions for 2024 of Dr. Jagdish Chandra known as The Man of Prediction which proved correct
    The JC Show/Photo- Bharat 24

    नई दिल्ली: भारत 24 के सीईओ और एडिटर इन चीफ डॉ. जगदीश चंद्र के 'The JC Show' का लाखों-करोड़ों दर्शकों को इंतजार रहता है. डॉ जगदीश चंद्र को द मैन ऑफ प्रेडिक्शन यूं ही नहीं कहा जाता साल 2024 में ऐसे कई मौके आए जब डॉ जगदीश चंद्र ने द जेसी शो में भविष्यवाणियां की. यह भविष्यवाणियां वक्त के साथ 100% खरी भी उतरी. डॉ जगदीश चंद्र ने देश के लोकसभा चुनाव से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव तक, राज्यों के विधानसभा चुनाव से लेकर दुनिया में हुए बड़े घटनाक्रमों तक जो भी प्रेडिक्शन दी वो अक्षर शह सच साबित हुई. 

    आज जब 2024 विदा ले रहा है तब हम आपके लिए डॉक जगदीश चंद्र की कुछ बड़ी भविष्यवाणियों का कलेक्शन लेकर आए हैं. आइए शुरू करते हैं द मैन ऑफ प्रेडिक्शन डॉ जगदीश चंद्र का परफेक्ट प्रेडिक्शन इंक्रेडिबल 2024.

    27 मई 2024 का प्रेडिक्शन-

    सवाल- 2019 में आपने काउंटिंग से 10 दिन पहले अपने अखबार में BJP को 303 सीटें मिलने की हेडलाइन लगाई थी, क्या इस बार भी आप कोई भविष्यवाणी करने वाले हैं?

    इस सवाल के जवाब में डॉ जगदीश चंद्र ने कहा, "आपने बहुत पुरानी बात याद दिलाई और बाय चांस अखबार मेरे सामने है. इसमें लिखा है 'बीजेपी 303'. तब लगता था कि सरस्वती बैठ गई थी हमलोगों के मन में. परिणाम आने से 10 दिन पहले FIRST INDIA ने हेडलाइन लगाई थी 'MODI 303', वो सही निकला. चमत्कार हुआ, उसके बाद FIRST INDIA की नई CREDIBILITY बनी."

    सवाल- BJP 400 का दावा कर रही है और विपक्ष 300 सीट, दोनों के दावे के बीच क्या-क्या संभावनाएं हो सकती हैं?

    डॉ जगदीश चंद्र का जवाब, "देश का नेतृत्व किसे सौंपे और कौन लीडर है जो देश को आगे बढ़ा सकता है, उस लीडरशिप में अगर देखा जाए तो नरेंद्र मोदी के अलावा कोई दूसरा व्यक्ति सामने नहीं दिखाई देता. हमारा जो आकलन है कि मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयार हैं. सारी चिंताओं के बीच हम संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं. मोदी के जीवन में चमत्कार होते हैं. Favourable आंकड़ा चल रहा है 300 से 325. MODI AGAIN PRIME MINISTER. मैं उन सब धारणाओं की व्याख्या कर रहा हूं, जो लोगों के मन में है. हर संभावना मोदी के पास खत्म होती है. 250 आने पर NDA के सहयोगियों के साथ आराम से सरकार बना  लेंगे. सिंगल सबसे बड़ी पार्टी BJP ही रहेगी, शाम तक कई पार्टियां स्वेच्छा से ज्वाइन करने की बात कहेंगी. 270 और 300 के  बीच फिर से मोदी पीएम बनेंगे. अगर वविपत्र सोच रहा है कि 250 आने पर मोदी नहीं आएगा, तो विपक्ष भूल कर रहा है, क्योंकि मोदी ही प्रधानमंत्री हैं. बीजेपी की सरकार है तो सिर्फ मोदी ही च्वाइस हैं. यूट्यूबर्स समेत बहुत लोग कह रहे हैं कि 200 पर रह जाएंगे, तो 200 पर भी सरकार नरेंद्र मोदी की ही बनेगी. 200 से कम पर रहने की बात कई लोग कह रहे हैं, विपक्ष के पास ऐसे में ही आशा की किरण है. कांग्रेस का मानना है कि ऐसा हो सकता है."

    9 अक्टूबर 2024 का प्रेडिक्शन-

    सवाल- क्या अपने वायदे के अनुसार उमर अब्दुल्ला दरबार प्रथा को फिर से शुरु कर पाएंगे?

    डॉ जगदीश चंद्र का जवाब, "कर सकते हैं ये कोई ऐसा मुद्दा नहीं है जिसमें विवाद हो. सिर्फ 200-300 करोड़ रुपये के खर्चे की बात है. अगर उनको साइकोलॉजी के लिए अच्छा लगता है कि ठीक है दरबार होना चाहिए, हम 6 महिने वहां रहेंगे, 6 महिने यहां रहेंगे."

    27 सितंबर 2024 का प्रेडिक्शन-

    सवाल- क्या कश्मीर में लोकतंत्र की वापसी के साथ ही उग्रवाद की भी होगी वापसी?

    इस सवाल के जवाब में डॉ जगदीश चंद्र ने कहा, "ये एक चिंता का विषय है. सरकार किसी की भी बने, टेररिज्म वापस लौटने की संभावना है. कितनी संभावना है, ये डिपेंड करेगा कि सरकार किसकी है, कंट्रोल कौन कर रहा है. कितनी संभावना है, ये डिपेंड करेगा कि सरकार किसकी है, कंट्रोल कौन कर रहा है. एक पल के लिए बीजेपी की सरकार बनी तो कांग्रेस और NC वाले नाक में दम करेंगे. सड़कों पर उतर जाएंगे, इसके बाद सरकार कंट्रोल करेगी. कंट्रोल करने के दौरान झगड़ा होगा और फिर मिलिटेंसी कहीं ना कहीं से वापस आ जाएगी. सिचुएशन के अंदर विरोधाभास है. लोकतंत्र की वापसी कर रहे हैं, उसके साथ ही उग्रवाद की वापसी हो सकती है. उग्रवाद की शुरुआत प्रदर्शन से होती है, इसके बाद झगड़ा, फायरिंग और बम फेंकने में कनवर्ट हो जाता है और प्रोटेस्ट टेरेरिज्म में कनवर्ट हो जाता है."

    26 नवंबर 2024 का प्रेडिक्शन-

    सवाल- आख़िर कौन बनेगा महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री, आपके पास क्या अपडेट है इसके बारे में?

    डॉ जगदीश चंद्र का जवाब, "इसके बारे में लेटेस्ट अपडेट ये है कि देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने की पूरी संभावना है. इस पर भाजपा आलाकमान में सहमति है. यह नरेंद्र मोदी, मोहन भागवत, अमित शाह और जेपी नड्डा की सर्वसम्मत पसंद है. अब सवाल ये है कि जो दूसरे घटक दल हैं, खासतौर से शिंदे और अजित पवार तो समर्थन कर चुके हैं. शिंदे की सहमति लेने की बात है. अभी कंसल्टेशन लेने की प्रक्रिया जारी है. कल उम्मीद थी कि दिल्ली में ये सभी लोग आएंगे. शिंदे तो कल दिल्ली आए नहीं, शिंदे का टेंपरामेंट थोड़ा सा अलग है. फडणवीस यहां आए, ओम बिरला के यहां शादी में भाग लेकर चले गए. अलबत्ता शादी में वो एक स्टार कैंपेनर की तरह थे. सभी लोगों में औपचारिक सहमति नहीं बनी है, हालांकि BJP की चॉइस देवेंद्र फडणवीस ही हैं."

    भारत