The JC Show: 'क्या एक हैं तो सेफ हैं' इसकी शुरुआत हुई है Maharashtra से, महाराष्ट्र चुनाव का संपूर्ण विश्लेषण

    भारत 24 के सीईओ और एडिटर इन चीफ डॉ. जगदीश चंद्र के 'The JC Show' का लाखों-करोड़ों दर्शकों को इंतजार रहता है. इस बार The JC Show महाराष्ट्र चुनाव को लेकर है, जिसमें महायुति ने प्रचंड जीत दर्ज़ की. आइए जानते हैं इस शो में Man of Prediction कहे जाने वाले डॉ. जगदीश चंद्र का विश्लेषण.

    The JC Show Kya ek hain to safe hain has started from Maharashtra complete analysis of Maharashtra elections
    The JC Show/Bharat 24

    नई दिल्ली: भारत 24 के सीईओ और एडिटर इन चीफ डॉ. जगदीश चंद्र के 'The JC Show' का लाखों-करोड़ों दर्शकों को इंतजार रहता है. इस बार The JC Show महाराष्ट्र चुनाव को लेकर है, जिसमें महायुति ने प्रचंड जीत दर्ज़ की. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से महायुति 228, महाविकास आघाडी 47 और अन्य 13 सीटें जीतने में सफल रहे. इस बार इस शो का नाम है- 'क्या एक हैं तो सेफ हैं' इसकी शुरुआत हुई है Maharashtra से? आइए जानते हैं इस शो में Man of Prediction कहे जाने वाले डॉ. जगदीश चंद्र का विश्लेषण.

    सवाल- आज की हमारी शो की हेडलाइन है 'क्या एक हैं तो सेफ हैं' इसकी शुरुआत हुई है Maharashtra से इसके मायने क्या हैं?

    इस सवाल के जवाब में डॉ जगदीश चंद्र ने कहा, "अब BJP को अगला चुनाव लड़ने के लिए किसी घोषणा पत्र की जरुरत नही है, किसी होमवर्क की आवश्यक्ता नही है, किसी एजेंड़ा की आवश्यक्ता नही है. आने वाले कई वर्षों के लिए नरेंद्र मोदी ने एक नारा दे दिया है- एक हैं तो सेफ हैं."

    सवाल- क्या आप मानते हैं कि इसी तरह उत्तर प्रदेश में भी योगी का बटेंगे तो कटेंगे काम कर गया है?

    इस सवाल के जवाब में डॉ चंद्र ने कहा, "काम कर रहा है. योगी जी भाग्य के धनी हैं. जब लोकसभा में 240 सीटें आई तो सब दुखी थे और मन में एक चुनौती थी कि सामने 9 सीटों पर उपचुनाव है कैसे जीतेंगे? एक दिन अचानक आकाशवाणी हुई, योगी जी के जबान पर सरस्वती बैठीं और एक चुनावी सभा में अचानक बोल दिया कि बटेंगे तो कटेंगे और यह सुपरहिट हो गया. इस नारे ने चुनाव की दिशा बदल दी. योगी जी पूरे देश में हीरो हैं और उनका नारा सुपरहिट है."

    सवाल- 2029 के चुनाव में भी 'एक हैं तो सेफ हैं', UCC और One Nation One Election का मूल मंत्र करेगा काम ?

    डॉ जगदीश चंद्र का जवाब- "निश्चित तौर पर पड़ेगा, At the extension of 'एक हैं तो सेफ हैं', उसके साथ में हो गया 'UCC' जो तब तक कई राज्यों में लागू हो जाएगा और फिर 'एक देश एक चुनाव', और 2029 तक ये तीनों नारे गेमचेंजर साबित होंगे."

    सवाल- BJP का जो पुराना एजेंड़ा रहा है हिंदू-मुस्लिम एजेंड़ा, क्या BJP उसपर वापस लौट रही है?

    डॉ जगदीश चंद्र का जवाब- "उनका मन तो नही था, इरादा भी नही था. कई साल पहले मोदी जी ने तय कर दिया था कि विकास का एजेंड़ा बनाएंगे, गुड गवर्नेंस का एजेंड़ा बनाएंगे और बनाया, लेकिन जब 240 सीटें आई तो विशलेषण शुरू हुआ तो एक बात आया मुस्लिम वोट का पोलराइजेशन और फिर अचानक से नारा सामने आ गया, तो हम कह सकते हैं कि ना चाहते हुए भी हिंदू-मुस्लिम हो गया. लेकिन जीत के बाद भी पीएम ने कहा है कि यह जीत विकास और गुड गवर्नेंस से मिली है."

    भारत