नई दिल्ली: भारत 24 के सीईओ और एडिटर इन चीफ डॉ. जगदीश चंद्र के 'The JC Show' का लाखों-करोड़ों दर्शकों को इंतजार रहता है. इस बार The JC Show में गुजरात के गवर्नर आचार्य देवव्रत आए, जिनका साक्षात्कार डॉ. जगदीश चंद्र ने लिया. इस बार इस शो का नाम है- The JC Show, Governor Acharya Devvrat EXCLUSIVE.
डॉ. जगदीश चंद्र के सभी सवालों का आचार्य देवव्रत ने खुलकर जवाब दिया. उन्होंने नरेंद्र मोदी, अमित शाह के प्रति अपने विचार भी व्यक्त किए. दोनों की कुछ खुबियां बताई जिसे बहुत लोग नहीं जानते होंगे.