The JC Show: बजट 2024 का आधारशिला 2047 की, आखिर इस वाक्य के मायने क्या है?

    मोदी 3.0 का पहला बजट वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 23 जुलाई को केंद्रीय बजट 2024 पेश किया गया. सभी जानकार और अर्थशास्त्री की अलग-अलग प्रतिक्रिया आने के बाद 'भारत 24' के सीईओ और एडिटर एंड चीफ डॉ जगदीश चंद्र ने इसपर बात की और खुलकर सभी सवालों के जवाब दिए.

    The JC Show Budget 2024 is the foundation stone of 2047
    The JC Show: बजट 2024 का आधारशिला 2047 की/Photo- Bharat 24

    नई दिल्ली: मोदी 3.0 का पहला बजट वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 23 जुलाई को केंद्रीय बजट 2024 पेश किया गया. सभी जानकार और अर्थशास्त्री की अलग-अलग प्रतिक्रिया आने के बाद 'भारत 24' के सीईओ और एडिटर एंड चीफ डॉ जगदीश चंद्र ने इसपर बात की और खुलकर सभी सवालों के जवाब दिए.

    सवाल- बजट 2024 का आधारशिला 2047 की, आखिर इस वाक्य के मायने क्या है?

    JC सर का जवाबः इसका अर्थ है कि यह बजट नरेंद्र मोदी के 2047 के विजन का एक प्रतिबिम्ब है. यह भारत के आने वाले कल की एक तस्वीर है. यह नरेंद्र मोदी एक अर्थशास्त्री के रुप में जो अवतार है उसका एक प्रयोग है. एक अर्थशास्त्री के रुप में उन्होंने जो देश की परिकल्पना की है, 2047 की परिकल्पना की है, अगले 20 वर्ष की परिकल्पना की है कि भारत में शिक्षा का क्या स्तर होगा, इंफ्रास्ट्रक्चर कैसे होगा, अर्बन डेवलपमेंट कैसे होगा, कंसट्रक्शन कैसे होंगे, रेलवे कैसे होगी, आईटी कैसा होगा, किसान कैसा होगा, वुमन एम्पॉवरमेंट कैसा होगा, यूथ एम्पॉवरमेंट कैसा होगा, अर्थवयव्स्था से जितने जुड़े हुए क्षेत्र है उनमे भारत की लंबी सोच क्या है, नरेंद्र मोदी का विजन क्या है ये वहीं बजट है, इसीलिए कहा गया है कि बजट 2024 का आधारशिला 2047 की.

     

    भारत