केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया कोरोना को लेकर कर रहे हैं हाई लेवल मीटिंग

    चीन में कोरोना से मचे हाहाकार को लेकर भारत सरकार अलर्ट हो गई है। आज शाम तक इस मामले में मीटिंग के निर्णय को सामने आने की उम्मीद है।

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया कोरोना को लेकर कर रहे हैं हाई लेवल मीटिंग

     चीन में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले को देखते हुए दुनियाभर में एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। भारत सरकार भी चीन में बने हालात को देखते हुए सतर्क हो गई है। आज दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया कोरोना पर हाई-लेवल मीटिंग कर रहे हैं। दिल्ली के निर्माण भवन में सुबह 11:30 से स्वास्थ्य मंत्रालय में एक हाई लेवल मीटिंग हो रही है।

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में कोविड-19 स्थिति पर एक बड़ी बैठक हो रही है। इस बैठक में नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल, डॉ. ए.एस. , NK Arora, अध्यक्ष COVID-19 वर्किंग ग्रुप NTAGI, डॉ. राजीव बहल, डीजी-आईसीएमआर; डॉ. राजेश गोखले, सचिव, जैव प्रौद्योगिकी विभाग और डॉ. अतुल गोयल, डीजीएचएस, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कई अधिकारी बैठक में मौजूद हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया की अध्यक्षता में बैठक हो रही है और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती पवार भी बैठक में मौजूद हैं।

    मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कोविड के नए वैरिएंट को लेकर सभी राज्यों को सतर्क किया। जीनोम सिक्वेसिंग को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अपडेट करने को कहा है। चीन में कोविड केस लगतार बढ़ रहे हैं ऐसे में हमें सतर्क रहना होगा । सूत्रों के अनुसार आज की बैठक के बाद केंद्र सरकार जल्द ही नागरिकों के लिए गाइडलाइंस तय कर सकती है ।