संजय दत्त और मौनी रॉय की मोस्ट अवेटेड हॉरर फिल्म 'द भूतनी' अब 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पहले ये फिल्म 18 अप्रैल को आने वाली थी, लेकिन अब इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है. अब इसका सीधा मुकाबला अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म 'रेड 2' से होगा, जो उसी दिन यानी 1 मई को रिलीज हो रही है. इस दिन मजदूर दिवस और महाराष्ट्र दिवस भी है, जिस वजह से दोनों फिल्मों के लिए अच्छा मौका है.
संजय दत्त ने शेयर किया नया पोस्टर
संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया डरावना पोस्टर शेयर किया और लिखा, "इंसान मोहब्बत वाली डेट फिक्स कर सकता है, भूतनी के आने की नहीं... वो कब आएगी, कैसे आएगी, ये सिर्फ वही जानती है! लगा था 18 अप्रैल को आएगी लेकिन अब आ रही है 1 मई को, तैयार रहना"#दभूतनी #1मई #Cinemas2025
SANJAY DUTT - MOUNI ROY - SUNNY SINGH - PALAK TIWARI: 'THE BHOOTNII' GETS NEW RELEASE DATE: 1 MAY 2025... #TheBhootnii – the horror-action-comedy headlined by #SanjayDutt - will now hit theatres on [Thursday] 1 May 2025.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 14, 2025
The release has been rescheduled to allow the team more… pic.twitter.com/xhEynievp9
'द भूतनी' बनाम 'रेड 2'
अब जब 'द भूतनी' और 'रेड 2' एक ही दिन रिलीज हो रही हैं, तो दोनों बड़ी फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी.
संजय दत्त और अजय देवगन अच्छे दोस्त हैं और अक्सर एक-दूसरे की फिल्मों को सपोर्ट करते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों को हॉरर ज्यादा पसंद आता है या एक्शन-ड्रामा.
'द भूतनी' की खास बातें
फिल्म का निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है. इसमें सनी सिंह, पलक तिवारी, निक और आसिफ खान भी नजर आएंगे. फिल्म को संजय दत्त और दीपक मुकुट ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. डरावनी कहानी और दमदार स्टारकास्ट के चलते फिल्म पहले से ही चर्चा में है.
'रेड 2' भी है दमदार
'रेड 2' अजय देवगन की 2018 की हिट फिल्म 'रेड' का सीक्वल है. इस बार फिल्म में वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला भी नजर आएंगे. इसे राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर होने वाली है. अब देखना ये है कि 1 मई को दर्शक किसे ज्यादा पसंद करते हैं – भूतनी का खौफ या रेड की रेड?