पटना से शुरू हुआ विपक्ष का करवां अब बेंगलुरू और मुंबई होते हुए दिल्ली पहुंच गया है. लेकिन ना तो नेता तय हो पाया ना ही एजेंडा. लेकिन गठबंधन के अंदर एक दूसरे पर ही हमले का दौर नहीं थम रहा है. मनोज झा को ब्रह्मणवादी मानसिकता से ग्रस्त इंसान बताया जा रहा है. अब आरजेडी में मचे इस हंगामे में जेडीयू के राजपूत नेताओं की भी एंट्री हो गई है. उन्होंने भी मनोज झा के बयान पर आपत्ति जताई है. पूरी खबर जानने के लिए देखें वीडियो