पंजाब पुलिस ने एक ऐसे आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है, जिसका सीधा कनेक्शन पाकिस्तान से था. अमेरिका स्थित गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया संचालित द्वारा संचालित और पाकिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा से जुड़े 4 आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान अमानत गिल, विक्रमजीत सिंह, गुरकिरपाल सिंह और बावा सिंह के रूप में हुई है. इनके कब्जे से पुलिस ने एक पिस्तौल और 10 कारतूस बरामद किए हैं.
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि हैप्पी पासिया और रिंदा राज्य के कुछ प्रमुख व्यक्तियों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे. इसकी खुफिया जानकारी मिलते ही पंजाब पुलिस एक्टिव हो गई. एसएएस नगर की पुलिस टीमों ने जांच के लिए एक विशेष अभियान चलाया. इसके बाद दौ आरोपियों बावा सिंह और विक्रमजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरंभिक जांच में ज्ञात हुआ कि टारगेट किलिंग को अंजाम देने के लिए आरोपी विक्रमजीत सिंह को गैंगस्टर हैप्पी पासिया ने 15 लाख रुपए का सौदा किया था. सिंतबर के अंतिम सप्ताह में विक्रमजीत ने टारगेट की रेकी भी की थी.
पुलिस ने बताया कि अमानत गिल और गुरकिरपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि हरि सिंह चुपके से विदेश भागने में कामयाब हो गया.
ये भी पढ़ें- 18 साल में 4 हत्याएं और मौत का खूनी खेल, साइको किलर ने ले ली अपने ही पिता-भाई और पत्नी की जान