नए साल में टैरिफ बढ़ा सकती हैं टेलीकॉम कंपनियां !, जानें क्या है मजबूरी

    साल 2023 में टेलीकॉम कंपनियां टैरिफ बढ़ाने की प्लानिंग कर रही है. अगर ऐसा होता है तो प्लान्स की कीमत में इजाफा होगा.

    नए साल में टैरिफ बढ़ा सकती हैं टेलीकॉम कंपनियां !, जानें क्या है मजबूरी

    साल 2023 में टेलीकॉम कंपनियां टैरिफ बढ़ाने की प्लानिंग कर रही है. अगर ऐसा होता है तो प्लान्स की कीमत में इजाफा होगा. रिपोर्ट की माने तो नए साल में प्रीपेड और पोस्ट पेड दोनों प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है. 

    आए खर्च और कर्ज से निपटने के लिए टैरिफ में बढ़ोतरी 

    रिपोर्ट की माने तो 5G सर्विस की लॉन्चिंग के बाद आए खर्च और कर्ज से निपटने के लिए कंपनियां टैरिफ बढ़ा सकती है. कंपनियां 4G की टैरिफ में बढ़ोतरी कर सकती है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल के मध्य तक 4G टैरिफ में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आईडिया ने 5 स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए कोरोड़ों रुपये खर्च किए हैं. अब अपना राजस्व बढ़ाने के लिए तीनों कंपनियों को टैरिफ बढ़ाना होगा. 

    टैरिफ में 10 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की उम्मीद 

    दरअसल, सरकार द्वारा वसूले जाने वाले एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) के कारण कई टेलीकॉम कंपनियां को बड़ा नुकसान हो रहा है. वोडाफोन आइडिया तो लगातार भारी घाटे में है और उसे कर्ज चुकाने के लिए अपने टैरिफ में ज्यादा बढ़ोतरी करनी होगी. ब्रोकरेज हाउस जेफ्फरीज के एनालिस्टों की माने तो भारती एयरटेल (Airtel) और रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने मोबाइल टैरिफ में 10 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर सकती है.