तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने जा रहें हैं. हर उम्मीदवार चुनाव प्रचार जोरों-शोरों से कर रहें हैं. इसी बीच एक निर्दलीय उम्मीदवार के आत्महत्या करने का मामला सामने आया. बता दें कि मृतक उम्मीदवार का नाम कन्नैया गौड़ था. इन्हें साइबर ठगों द्वारा सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाया गया. बता दें कि साइबर जालसाजों ने गौड़ के फोन को हैक कर लिया था और फिर पैसों की मांग किया था. इसके बाद उसने रविवार को आत्महत्या कर लिया.
आपको बता दें कि कन्नैया गौड़ तेलंगाना के निजामाबाद निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे और उनकी उम्र महज 30 साल थी. इसके बाद पुलिस ने बताया कि साइबर जालसाजों ने कन्नैया गौड़ से 10 लाख रुपए की मांग की थी. इसके अलावा कन्नैया गौड़ को धमकी दी थी कि उसका एक महिला के साथ वीडियो रिकॉर्ड किया जा चुका है और अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो वो वीडियो को उसके नामांकन पत्र के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल कर देगा.
जानकारों ने बताया कि जालसाजों की धमकी से परेशान कन्नैया गौड़ ने निजामाबाद में रविवार को अपने ही घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. इसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही वहां पूरी तरह हड़कंप मच मच गया. इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी फिर पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 384 (जबरन वसूली) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इसके अलावा पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. इसी बीच जानकारी आई कि विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को स्थगित नहीं किया जाएगा.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान किया जाना है. फिर इसके बाद राज्य में बीआरएस , कांग्रेस, बीजेपी और AIMIM की पार्टियों के बीच मुकाबला होगा. वहीं बता दें कि 3 दिसबंर को वोटों की गिनती की जाएगी साथ ही इसके नतीजे भी 3 दिसंबर को घोषित कर दिए जाएंगे. साथ ही चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जमकर चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं.