बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की दुल्हनिया अंग्रेजी सुनकर क्या बोल गए लोग

    लालू यादव की बहू की अंग्रेजी सुनकर दंग हैं लोग. तेजस्वी यादव की पत्नी रचेल को दे रहे हैं मजेदार नसीहतें.

    बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की दुल्हनिया अंग्रेजी सुनकर क्या बोल गए लोग

     Tejasvi Yadav : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की पत्नी का न्यू ईयर विश करने का अंदाज लोगों को इतना लाजबाव लगा कि कुछ लोग तो उनकी पत्नी को यह हिदायत ही देने लगे कि “ मैडम जी थोड़ा सर को भी अंग्रेजी बोलने सिखाइए और आप भोजपुरी”. दरअसल नयू ईयर की बधाइयां देने का सिलसिला जारी है और इसी क्रम में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव ने भी लोगों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी.

     

    बधाई देते वक्त तेजस्वी यादव ने हिंदी और राजश्री ने अंग्रेजी भाषा का चयन किया. फिर क्या था? सोशल मीडिया पर तो जैसे लोग तरह-तरह के कमेंट्स आने लगे. एक ने कहा कि आपकी तो शादी हो गई है अगर प्राइमरी टीचर्स की नियुक्ति शुरू करा दें, तो हम सभी की शादी हो जाए. , 

     

    तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव का नाम शादी से पहले रेचल आइरिश था. वह ईसाई धर्म से ताल्लुक रखती थी. तेजस्वी ने रेचल से दिल्ली में 8 दिसंबर को शादी की. रेचल ने हिंदू धर्म अपनाने के बाद अपना नाम राजश्री कर लिया. कहा जाता है कि यह नाम लालू यादव की पसंद थी. शादी के काफी पहले से ही दोनों अच्छे दोस्त थे. लालू यादव और राबड़ी देवी की 9 संतानों में 7 बेटे और 2 बेटियां हैं.