Tejashwi Yadav ने BJP पर जमकर बोला हमला, बीबीसी मामले पर भी कह डाली ये बड़ी बात

    तेजस्वी ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि,' बीजेपी के लोगों से जब रोजगार, महंगाई, नफरती माहौल के बारे में सवाल पूछा जाता है तो वैसे लोग उन्हें दुश्मन नजर आने लगते हैं। '

    Tejashwi Yadav ने BJP पर जमकर बोला हमला, बीबीसी मामले पर भी कह डाली ये बड़ी बात

    Tejashwi Yadav On BBC: हाल ही में चल रहें BBC मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी चुप्पी तोड़कर बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया है और साथ ही कई कई आरोप भी लगाए हैं. तेजस्वी ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि,' बीजेपी के लोगों से जब रोजगार, महंगाई, नफरती माहौल के बारे में सवाल पूछा जाता है तो वैसे लोग उन्हें दुश्मन नजर आने लगते हैं। भारत की अनेकता ही तो एकता है.'

    दबाई जा रही लोगों की आवाज़: तेजस्वी 

    तेजस्वी यादव ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए बीजेपी को खूब खरी-खोटी सुनाई और साथ ही उन्होंने कहा,' आप ही बताइये बीबीसी के साथ क्या हुआ। गुजरात में क्या हुआ। देश के सभी लोग जानते हैं कि देश में पिछले कि देश में पिछले कुछ वर्षों में आवाज दबाने की कोशिश हो रही है।

    साथ ही अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि,'अगर आप सवाल कर दें तो कुछ खास नाम दे दिया जाता है। देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन इस देश की संस्कृति को समझने वाले यह बात अच्छी तरह समझते हैं कि देश का मिजाज क्या है। '