अगले साल फिर इंग्लैंड का दौरा करेगी टीम इंडिया, 5 T-20 और 3 ODI मैच खेले जाएंगे, देखें शेड्यूल

    इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 24 जुलाई को अपनी 2026 समर होम सीरीज़ की आधिकारिक घोषणा कर दी है.

    Team India will tour England again next year
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ ANI

    लंदन/नई दिल्ली: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 24 जुलाई को अपनी 2026 समर होम सीरीज़ की आधिकारिक घोषणा कर दी है. इस कार्यक्रम के तहत भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों के इंग्लैंड दौरे की पुष्टि की गई है. अगले वर्ष जुलाई में भारत की पुरुष टीम पांच T20 अंतरराष्ट्रीय और तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज़ खेलने इंग्लैंड जाएगी.

    टीम इंडिया 2026 में खेलेगी 8 वाइट-बॉल मुकाबले

    ECB द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, भारत और इंग्लैंड के बीच कुल आठ वाइट-बॉल मुकाबले होंगे — जिनमें 5 टी-20 और 3 वनडे शामिल हैं. यह दौरा जुलाई 2026 में आयोजित होगा, और इसका उद्देश्य दोनों देशों के सीमित ओवर क्रिकेट संबंधों को और अधिक सुदृढ़ बनाना है.

    वर्तमान टेस्ट सीरीज़ में भारत पिछड़ रहा

    भारत की टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज़ खेल रही है और पांच मैचों की इस सीरीज़ में 1-2 से पीछे है. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 5 विकेट से और तीसरा मुकाबला 22 रन से जीता था. वहीं, भारत ने दूसरा टेस्ट 336 रन के विशाल अंतर से अपने नाम किया था. सीरीज़ का चौथा मुकाबला जारी है, जबकि पांचवां और निर्णायक टेस्ट 31 जुलाई से खेला जाएगा.

    न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका भी इंग्लैंड दौरे पर

    2026 का समर शेड्यूल केवल भारत तक सीमित नहीं है. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें भी इंग्लैंड का दौरा करेंगी, जहां वे तीन-तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेंगी. इसके अलावा, इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की वाइट-बॉल सीरीज़ भी खेलेगी.

    भारतीय महिला टीम का भी इंग्लैंड दौरा तय

    पुरुष टीम के अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी 2026 में इंग्लैंड का दौरा करेगी. इस दौरे में तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के साथ-साथ एक टेस्ट मैच भी शामिल है. खास बात यह है कि टेस्ट मैच प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा, जो महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा.

    ये भी पढ़ें- भारत-UK फ्री ट्रेड डील से इन 2 राज्‍यों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा, खुलेगा 50000 करोड़ का बाजार