UP: स्कूल में टोपी पहनकर पहुंचा छठी क्लास का बच्चा, टीचर ने कर दी पिटाई; मामला दर्ज

    चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के एक कॉन्वेंट स्कूल के शिक्षक पर छठी कक्षा के छात्र को टोपी पहनकर स्कूल आने पर पीटने का मामला दर्ज किया गया है.

    Teacher booked for beating class 6 student over wearing cap
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    बलिया: चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के एक कॉन्वेंट स्कूल के शिक्षक पर छठी कक्षा के छात्र को टोपी पहनकर स्कूल आने पर पीटने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

    शिकायत करने पर फिर से पिटाई

    चितबड़ागांव थाना प्रभारी प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया कि बच्चे के पिता द्वारा स्कूल प्रशासन से शिकायत करने पर शिक्षक ने कथित तौर पर बच्चे की फिर से पिटाई की. पुलिस ने बताया कि जय प्रकाश नगर गांव के अनिल कुमार गुप्ता की शिकायत पर बुधवार को नव भारत चिल्ड्रेन एकेडमी के शिक्षक जितेंद्र राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

    अभद्र भाषा का प्रयोग किया

    चौधरी ने बताया कि गुप्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि राय ने उनके बेटे श्लोक गुप्ता के स्कूल में टोपी पहनकर आने पर उसके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और इसके लिए उसकी पिटाई की. उन्होंने बताया कि घटना 20 दिसंबर की है. उन्होंने बताया कि अगले दिन जब गुप्ता फीस जमा करने स्कूल गया तो उसने शिक्षक की शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल से की. चौधरी ने बताया कि इससे नाराज राय ने उसी दिन फिर से छात्र की पिटाई की और उसका सिर दीवार पर दे मारा. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

    ये भी पढ़ेंः '...वरना कांग्रेस को INDIA ब्लॉक से निकालने की मांग करेंगे', AAP ने फंडिंग लेने समेत लगाए बड़े आरोप

    भारत