Tata Group के चेयरमेन Ratan Tata को दिया जाएगा पहला 'उद्योग रत्न पुरस्कार', महाराष्ट्र सरकार ने लिया फैसला

    अपने करियर के दौरान उन्हें कई अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें भारत के दो सबसे बढ़े नागरिक पुरस्कारों 2008 में पद्म विभूषण और 2000 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया है.

    Tata Group के चेयरमेन  Ratan Tata को दिया जाएगा पहला 'उद्योग रत्न पुरस्कार', महाराष्ट्र सरकार ने लिया फैसला

    टाटा समूह के मानद चेयरमेन रतन टाटा को पहला 'उद्योग रत्न' पुरस्कार दिया जाएगा. महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला लिया है. राज्य के उद्योग मंत्री उदय सावंत ने कहा- ये पुरस्कार युवा उद्यमियों, महिला उद्यमियों और मराठी उद्यमियों को भी दिया जाएगा.

    उन्होंने कहा- महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार प्रतिष्ठित नामों को दिए जाने वाला इनाम है, मीटिंग में सबसे पहले रतन टाटा को सम्मानित किए जाने का फैसला लिया गया है. बता दें कि इस मीटिंग में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उद्योग मंत्री सहित कई अधिकारी मौजूद थे. 

    ये लोग भी किए जाएंगे सम्मानित

    मिली जानकारी के अनुसार यह पुरस्कार पहली बार किसी किसी उद्यमी को दिया जा रहा है. सावंत ने कहा, 'महाराष्ट्र उद्योग रत्न पुरस्कारों का उद्देश्य लोगों और अनुयायियों को सिद्धांतों को समझाना है,' महाराष्ट्र के व्यापार, उद्योग, शिक्षा, रियल एस्टेट, पर्यटन, वित्तीय सेवाओं, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, कृषि, बैंकिंग, आईटी, रेस्टोरेंट व होटल, स्वास्थ्य क्षेत्र में जबरदस्त योगदान रहा है. 

    पद्म विभूषण और पद्म भूषण से हो चुके सम्मानित

    अपने करियर के दौरान उन्हें कई अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें भारत के दो सबसे बढ़े नागरिक पुरस्कारों 2008 में पद्म विभूषण और 2000 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया है. हाल ही में रतन टाटा को ऑस्ट्रेलिया के हाईएस्ट सिविल ऑनर 'ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.