T20 World Cup 2024: भारतीय फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं, टीम इंडिया के पास एक और वर्ल्ड कप जीतने का मौका

2023 वर्ल्ड कप खत्म हो चुका है. भारत में खेले गए ICC टूर्नामेंट का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया टीम ने फाइनल में टीम इंडिया को 6 विकेट से हराया. इसके अलावा 7 महीने बाद एक और वर्ल्ड कप खेला जाना है. ICC की ओर से जून 2024 में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में कराया जाएगा. बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में उतरने वाले कई खिलाड़ियों को इस ICC टूर्नामेंट में शायद ही मौका मिलेगा.

कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने नवंबर 2022 के बाद कोई T20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. यानी वे पिछले एक साल से T20 टीम से बाहर चल रहे हैं. बता दें कि कोच राहुल द्रविड़ का अब कार्यकाल खत्म हो गया है. आगे ये हो सकता है कि वर्ल्ड कप में टीम एक नए कोच के साथ उतर सकती है.

Watch Video: नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को PMO बुलाया, विराट-रोहित से बोले 'मुस्कुराइए, देश आपको देख रहा है'

आपको बता दें कि टीम इंडिया T20 इंटरनेशनल सीरीज लगातार हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेल रही है. तो ऐसे में उम्मीद है कि अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें टीम की कमान दी जा सकती है. IPL में बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है. इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन और केएल राहुल को शायद ही मौका मिलेगा.

India vs Australia Final: इन 4 वजहों से हुई भारत की हार, 240 - 18 का फॉर्मूला आया सामने

आगे बताया जा रहा है कि उम्र को देखते हुए मोहम्मद शमी का भी T20 वर्ल्ड कप में खेलना पक्का नहीं माना जा रहा है. उन्होने भी 1 साल से कोई T20 इंटरनेशनल का मैच नहीं खेला है. बता दें कि वर्ल्ड कप में राहुल को बतौर विकेटकीपर का मौका मिला था. लेकिन T20 में संजू सैमसन से लेकर ईशान किशन तक का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. तो ऐसे में T20 वर्ल्ड कप में इन युवाओं का पलड़ा भारी रहा है.

10 से अधिक मैच  खेले 5 खिलाड़ियों ने 

बता दें कि सबसे अधिक 2023 में T20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें, तो सबसे टॉप पर अर्शदीप सिंह हैं. दरअसल उन्होंने सबसे अधिक 15 मैच खेलें हैं. इसके अलावा हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने 11-11 मैच खेलें हैं. बता दें कि युवा बैटर तिलक वर्मा को भी 10 मैच में मौका मिला. लेकिन किसी अन्य खिलाड़ी ने 10 मैच में मौका नहीं दिया. T20 टीम में बतौर ओपनर शुभमन गिल के अलावा ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ भी शामिल हो सकते हैं.

तिलक वर्मा की दावेदारी मजबूत

दरअसल तिलक वर्मा ने IPL से लेकर T20 इंटरनेशनल में नंबर-3 पर अच्छा प्रदर्शन किया है और नंबर-4 पर सूर्यकुमार यादव का खेलना पक्का है. दरअसल इस नंबर पर उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है. साथ ही नंबर-5 की रेस में हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह और संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है. वहीं नंबर-6 और नंबर-7 की बात करें, तो बतौर ऑलराउंडर अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे को आजमाया जाएगा. साथ ही बता दें कि शिवम दुबे बतौर तेज गेंदबाज टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. 

श्रेयस अय्यर की भी जगह मुश्किल

वर्ल्ड कप 2023 में श्रेयस अय्यर ने कमाल का प्रदर्शन किया और 2 शतक जड़े. लेकिन T20 वर्ल्ड कप के लिए उनके लिए मिडिल ऑर्डर में जगह बनाना थोड़ा मुशकिल हो सकता है. वहीं संजू सैमसन और तिलक वर्मा से उन्हें टक्कर मिल सकती है. पर बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का खेलना तो तय हो चुका है. वहीं लेग स्पिनर रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को भी मौका मिल सकता है. इसके अलावा T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली 15 खिलाड़ियों की टीम से कई सीनियर खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं.

बता दें कि भारतीय ने एकमात्र बार T20 का खिताब अपने नाम 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था. तब युवा टीम टूर्नामेंट में उतारी गई थी. तो ऐसे में एक बार फिर वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों को दुबारा चुना जा सकता है. वहीं भारतीय टीम 2013 के बाद से कोई ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाई है.