मारपीट के बाद का वीडियो वायरल होने पर मालीवाल ने कहा, क्या इस तरह का वीडियो कोई रिकॉर्ड करता है?

    मारपीट के बाद का वीडियो वायरल होने पर मालीवाल ने कहा, क्या इस तरह का वीडियो कोई रिकॉर्ड करता है?

    नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी और राज्यसभा सांसद स्वाति मामलीवाल के साथ हुई मारपीट के बाद का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि Bharat 24 इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. बताया जा रहा है वीडियो दिल्ली सीएम आवास के अंदर का है.

    वीडियो में दिखाई दी स्वाति मालीवाल

    इस वीडियो में स्वाति मालीवाल सीएम आवास में तैनात स्टाफ के साथ तीखी बहस करती हुई दिखाई दे रही हैं. दो स्टाफ सांसद के सामने खड़े होते हैं. जिनसे दोनों की बहस हो रही है. वीडियो में यह दोनों स्टाफ मालीवाल से बाहर जाने के लिए कहते हैं. लेकिन वह उनपर भड़के हुए नजर आ रही हैं. साथ ही पुलिस को फोन करने की भी बात कह रही हैं.

    #SwatiMaliwal: Visuals from Arvind Kejriwal’s official residence.

    AAP is the worst thing that has happened to Indian politics.pic.twitter.com/dBippIpTJQ

    — vi (@MrBharadwaj_) May 17, 2024

     

    वीडियो पर दी प्रतिक्रिया

    इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खुद सांसद ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. उन्होंने कहा कि अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा. कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फ़ुटेज की जाँच होते ही सत्य सबके सामने होगा. जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है. एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी.

    हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।

    अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV…

    — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 17, 2024

     

    दर्ज हुई थी FIR

    मालीवाल पर हमले के संबंध में गुरुवार को एक एफआईआर दर्ज की गई थी, जब उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार के खिलाफ मुख्यमंत्री आवास पर मारपीट की शिकायत दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई थी. एफआईआर में कुमार का नाम शामिल है.

    पुलिस एफआईआर के अनुसार, मालीवाल ने अपनी शिकायत में कहा कि मुख्यमंत्री आवास पर विभव कुमार ने उन्हें थप्पड़ मारा, पेट पर मारा, हमला किया और लात मारी. दिल्ली पुलिस ने कथित हमले के संबंध में विभव कुमार को नामित करते हुए एफआईआर दर्ज की.

    यह भी पढ़े: दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह ने दिखाया अपने बच्चे का सोनोग्राम; जानें क्या है सच..

    भारत