IPL 2024: वानखेड़े में MI vs DC मुकाबला आज, सूर्यकुमार की वापसी से मुंबई मजबूत

    हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का इस सीजन प्रदर्शन अभी तक बहुत ही खराब रहा है. दरअसल टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं और सभी में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि दिल्ली के खिलाफ मैच में स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की वापसी हो रही है. ऐसे में अब टीम पहले से ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है. 

    IPL 2024: वानखेड़े में MI vs DC मुकाबला आज, सूर्यकुमार की वापसी से मुंबई मजबूत

    Suryakumar played in IPL2024 

    मुंबई:
    आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का इस सीजन प्रदर्शन अभी तक बहुत ही खराब रहा है. दरअसल टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं और सभी में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि दिल्ली के खिलाफ मैच में स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की वापसी हो रही है. ऐसे में अब टीम पहले से ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है. 

    मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार सूर्यकुमार 

    बता दें कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की तरफ से सूर्यकुमार यादव खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. टीम के चौथे मैच से कुछ दिन पहले वो मुंबई के कैंप से जुड़ गए. वो शुक्रवार को टीम के खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस भी की. 

    जर्मनी में करवाई थी ग्रोइन सर्जरी 

    दरअसल फिटनेस संबंधी समस्या के चलते सूर्यकुमार आईपीएल 2024 (IPL 2024) में टीम के शुरुआती 3 मैच में नहीं खेल पाए थे. इन्होंने जनवरी में जर्मनी में ग्रोइन सर्जरी करवाई थी. इसके बाद वो बेंगलुरु के NCA में रिहैब से गुजर रहे हैं. 

    सूर्यकुमार यादव का आईपीएल करियर 

    अगर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के आईपीएल (IPL) परफॉर्मेंश की बात करें तो इन्होंने अब तक कुल 139 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान सूर्या के बल्ले से 3249 रन निकले हैं. खास बात ये है कि सूर्यकुमार आईपीएल के टी-20 मैच में 143.32 स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जो काफी कमाल का है. पिछले सीजन में इन्होंने 16 मैच खेले और 43.21 की कमाल के औसत के साथ पूरे सीजन में 605 रन बनाया.

    यह भी पढे़ं : Mukhtar Ansari Death: मुख्तार की मौत पर अखिलेश यादव का वार, बोले- सत्ता में बने रहने का कोई हक़ नहीं