Ind vs Aus T20 Series: करियर की सबसे बड़ी चुनौती, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 टीम के कप्तान बने सूर्यकुमार

India vs Australia T20 आगामी 23 नवंबर से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान आखिरकार सोमवार की शाम को कर ही दिया गया. टी-20 के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को इस युवा टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं हैरत की बात यह है कि विकेटकीपर और दिग्गज बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका नहीं दिया गया है. टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर सवाल उठना तय है, क्योंकि वह न केवल अच्छे बल्लेबाज हैं, बल्कि विकेटकीपिंग भी अच्छी करते हैं.  

श्रेयस अय्यर उपकप्तान

टीम मैनेजमेंट ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में उम्दा प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर को आखिरी दो टी-20 मैचों के लिए उपकप्तान बनाया गया है, जबकि शुरुआती 3 मैचों में ऋतुराज गायकवाड उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगे.

तीन खिलाड़ियों का मिला आराम

इस टी-20 सीरीज में वनडे वर्ल्ड कप टीम के 3 खिलाड़ियों को जगह मिली है, वहीं  जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली, बुमराह और जडेजा को आराम दिया गया है. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच टी-20 सीरीज 23 नवंबर से शुरू हो रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापट्‌टनम में खेला जाएगा, जबकि यह सीरीज बेंगलुरु में 3 दिसंबर को समाप्त होगी.

 टीम इंडिया टी-20 टीम

  • सूर्यकुमार यादव (कप्तान) Suryakumar Yadav (Captain)
  • ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान) Ruturaj Gaikwad (vice-captain)
  •  ईशान किशन (Ishan Kishan)
  •  यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
  •  तिलक वर्मा (Tilak Varma)
  • रिंकू सिंह (Rinku Singh)
  •  जितेश शर्मा (विकेटकीपर) Jitesh Sharma (wk)
  •  वॉशिंगटन सुंदर )Washington Sundar)
  •  अक्षर पटेल (Axar Patel)
  •  शिवम दुबे  (Shivam Dubey)
  •  रवि बिश्नोई  (Ravi Bishnoi)
  •   अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)
  •  प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) 
  • आवेश खान (Avesh Khan) 
  • मुकेश कुमार (Mukesh Kumar)


     

ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम

  • मैथ्यू वेड (कप्तान)
  • जेसन बेहरेनडोर्फ
  •  सीन एबॉट
  •  टिम डेविड
  • नाथन एलिस
  •  ट्रैविस हेड
  •  जोश इंग्लिस
  •  स्पेंसर जॉनसन
  •  ग्लेन मैक्सवेल
  •  तनवीर सांघा
  •  मैट शॉर्ट
  •  स्टीव स्मिथ
  •  मार्कस स्टोइनिस
  •  डेविड वॉर्न
  •  एडम जम्पा.

गौरतलब है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट से गुजर रहे हैं. वह वर्ल्ड कप 2023 के बीच में चोटिल हो कर चले गए. अगर हार्दिक पांड्या ठीक होते तो वह ही टी-20 के कप्तान होते. यह भी गौर करने वाली बात है कि टीम इंडिया रविवार को वर्ल्ड कप फाइनल मैच हारकर खिताब नहीं जीत पाई. इस मैच में  ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कमी खली.