कार्तिक का कमाल काम न आया- IPL में सूर्यकुमार यादव की सबसे तेज 50, ईशान के बल्ले की आग में खाक हुए RCB के अरमान

    SuryaKumar Fastest Fifty Record: सूर्यकुमार यादव ने कल के मैच में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. कल के मैच में आपको बता दें कि उन्होंने अपने करियर की सबसे तेज अर्धशतक जड़ा है.

    कार्तिक का कमाल काम न आया- IPL में सूर्यकुमार यादव की सबसे तेज 50, ईशान के बल्ले की आग में खाक हुए RCB के अरमान

    SuryaKumar Fastest Fifty Record

    RCB VS MI के बीच हुए शानदार मैच में मुंबई इंडियन्स की जीत हुई. 7 विकेट से टीम MI ने आरसीबी को हराया है. काफी शानदार प्रदर्शन मुंबई की टीम ने कल के मैच में दिखाया है. मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हासिल कीं तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी ताबड़तोड़ बैटिंग का नमूना पेश किया है.

    सूर्यकुमार का चला बल्ला

    बता दें कि मुबंई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा ने 38 बनाए तो वहीं ईशान किशन भी पीछे नहीं उन्होंने 69 रन इस मैच में बनाए थे. तीसरे नंबर के बल्लेबाज सुर्यकुमार ने मैदान में अपनी बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन लोगों को दिखाया है. उन्होंने 19 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और चार छक्के शामिल थे। 

    IPL में अब तक सबसे तेज फिफ्टी

    इस आईपीएल सूर्यकुमार की यह सबसे तेज फिफ्टी होने वाली है. उन्होंने 19 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और चार छक्के शामिल थे. ये उनके आईपीएल करियर की सबसे तेज फिफ्टी है.इस अर्धशतक के बाद उनका कहा कि इस मैच को उन्होंने खूब इंजॉय किया. उन्होंने बताया कि हम टारगेट को जल्दी हासिल करना चाहते थे क्योंकि हमें अपना रनरेट भी दुरुस्त करना था. मैं टीम की उसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए अपना गेम खेला.

    यह भी पढ़े: IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख का फाइन, GT के खिलाफ डाला धीमा ओवर