Super Exit Poll On Bharat24: सबसे सटीक Exit Poll देखिए आज शाम 6 बजे से सिर्फ Bharat 24 पर

    दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान आज (5 फरवरी) को हो रहा है. 5 फरवरी को एक चरण में दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर मतदान है.

    Super Exit Poll On Bharat24 Watch the most accurate Exit Poll today from 6 pm only on Bharat 24
    Bharat 24/ File photo

    Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान आज (5 फरवरी) को हो रहा है. 5 फरवरी को एक चरण में दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर मतदान है. अब सिर्फ कुछ ही समय का इंतजार बाकी है. जिसके बाद यह तय होगा कि इस बार किसके सर पर सजेगा ताज और कौन करेगा गद्दी पर राज.

    सबको है एक्जिट पोल का इंतजार

    इस चुनवी माहौल में लोग काफी उत्साह के साथ मतदान करने पहुंच रहे हैं. दिल्ली विधानसभा की सभी सीटों पर मतदान प्रक्रिया शुरु होने के बाद से ही जनता अपना कर्तव्य निभाने मतदान केंद्र पहुंच रही है. सबको इंतजार है तो बस नतीजों का लेकिन उससे पहले सबसे सटीक एक्जिट पोल भारत 24 पर आज शाम 6 बजे से आएगा.

    एक्जिट पोल पर सबकी नजर

    पक्ष-विपक्ष और जनता सभी एक्जिट पोल का इंतजार कर रही है. आपको बता दें कि Bharat 24 आज शाम 6 बजे से अपने चैनल पर सबसे सटीक एक्जिट पोल दिखाने वाला है. 5 फरवरी को पक्ष और विपक्ष के साथ-साथ जनता का भी इंतजार खत्म होने वाला है और दिल्ली चुनाव की तस्वीर साफ होने वाली है.