नई दिल्ली/मुंबई, भारत24 डिजिटल डेस्क: भारतीय मीडिया इंडस्ट्री के लिए मंगलवार को बहुत दुखद खबर आई. लंबे समय से बीमार सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत रॉय (Subrata Roy) का मंगलवार की देर रात मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में निधन हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, लंबी बीमारी के बाद 75 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली. उधर,सहारा समूह की ओर से जानकारी दी गई है कि सहारा समूह के प्रबंध कार्यकर्ता और अध्यक्ष सुब्रत रॉय का कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण निधन हो गया.
यह भी जानकारी सामने आई है कि अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर मुंबई से लखनऊ लाया जाएगा और संभवतया बुधवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस मौके पर मीडिया, उद्योग और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज लोग शामिल होंगे.
सुब्रत राय के निधन पर समाजवादी पार्टी समेत अन्य प्रमुख राजनीतिक दलों ने शोक जताया है. समाजवादी पार्टी की ओर से सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया गया है- 'सहाराश्री सुब्रत रॉय जी का निधन, अत्यंत दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को ये असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. भावभीनी श्रद्धांजलि !
वहीं, समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है- सहारा श्री सुब्रत रॉय जी का निधन उत्तर प्रदेश और देश के लिए भावात्मक क्षति हैं क्योंकि वो एक अति सफल व्यवसायी के साथ-साथ एक ऐसे अति संवेदनशील विशाल हृदयवाले व्यक्ति भी थे जिन्होंने अनगिनत लोगों की सहायता की उनका सहारा बने. भावभीनी श्रद्धांजलि!
मिली जानकारी के अनुसार, सुब्रत रॉय मूलरूप से बिहार के अररिया जिले के रहने वाले थे. शुरुआती पढ़ाई-लिखाई कोलकाता में हुई और फिर वो गोरखपुर पहुंच गए. बताया जाता है कि वर्ष 1978 में सुब्रत रॉय ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर स्कूटर पर बिस्किट और नमकीन बेचने का काम शुरू किया था. अगली कड़ी में उन्होंने चिट फंड कंपनी शुरू की फिर पैरा बैंकिंग की शुरुआत भी की. अपने मेहनत के दम पर उन्होंने मीडिया इंडस्ट्री भी खड़ी की.