

Credit : Instagram


युजवेंद्र चहल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया है, जिसमें साफ है कि वह टूटकर पूरी तरह बिखर गए हैं.


पोस्ट में युजवेंद्र चहल ने 6 फोटोज डाली हैं और वह काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं.


चहल बीते दिनों से पत्नी धनश्री वर्मा के साथ रिश्तों को लेकर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर फैंस मान रहे हैं कि उनके बीच रिश्ता अच्छा नहीं चल रहा है.


आपको बता दें कि फोटोज के साथ युजी ने जो कैप्शन दी है, उसके चलते वह और चर्चा में आ गए हैं. युजी ने पोस्ट में लिखा- सच्चा प्यार दुर्लभ है. नमस्ते, मेरा नाम 'दुर्लभ' है.

