

Credit : internet


देश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड से ऊपर बढ़ गया है.


ऐसे में लू के बीच अपने पालतू जानवर या किसी भी जानवर को बचाना जरूरी है.


पालतू जानवर को हाईड्रेट रखने के लिए उन्हें समय पर पानी देते रहें, साथ ही कुछ जूस भी दे सकते हैं.


अपने जानवर को किसी भी तरह की पानी की एक्टिविटी कराएं.


जितना हो सकता है किसी भी जानवर को अपने घरों में जगह दें, बाहर उन्हें गर्मी की वजह से बीमारि हो सकती है.


उनके हाइजीन का खास ख्याल रखें और उन्हें समय पर नहलाएं.

