

Credit : Social Media


एक घोंघा लगातार करीब 3 साल तक सो सकता है.


बिल्लियों का 70 प्रतिशत जीवन सोने में बीतता है.


घोड़े खड़े-खड़े सोते हैं और वह अपनी नींद भी पूरी कर लेते हैं.


खरगोश अपनी दोनों आंखें खोलकर सो सकता है.


जिराफ को 24 घंटे के दौरान सिर्फ 5 से लेकर 30 मिनट तक की नींद की जरूरत पड़ती है. यह उसके लिखा काफी है.

