

Credit : Social Media


कभी ईरान की तरफ से भरात की जमीन पर हमलावरों का आगमन होता था. एक दौर ऐसा भी आया जब ईरान भारत देश के सर्वाधिक करीब आया.


ईरान की सभ्यता अन्य आदिम सभ्यताओं की तरह नहीं रहीं. सिविलाइजेशन का पुराना इतिहास रहा है.


ईरान में 4000 साल पहले से ग्रामीण और शहरी जीवन का प्रादुर्भाव हो चुका था.


ईरान में मोदी साम्राज्य सर्वाधिक महत्वपूर्ण रहा है. पूर्व 1500 सालों पहले फारसी सम्राट साइरस ने महान साम्राज्य खड़ा कर लिया था.


फारसी भाषा में ईरान का शादिब्क अर्थ है' आर्यों की जमीन'- ईरान का आधिकारिक नाम है इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान.


ईरान की आधिकारिक भाषा फारसी है, जिसका इस्तेमाल शिक्षा, प्रशासन और व्यावसायिक जीवन में प्रमुखता से होता है.

