Credit : internet
राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में राव ने दृष्टिबाधित इंडियन इंडस्ट्रीलिस्ट का रोल किया है.
फिल्म में राजकुमार राव, यानि ‘श्रीकांत’को बचपन से ही दृष्टिहीन दिखाया गया है, लेकिन उनके सपने बहुत बड़े थे.
फिल्म में टीचर की भूमिका ज्योतिका ने निभाई है. उनकी एक्टिंग बेहद ही शानदार रही.
फिल्म में ‘श्रीकांत’को स्वाती से प्यार हो जाता है. स्वाती की भूमिका अलाया एफ ने निभाई है.
‘श्रीकांत’में राजकुमार राव ने बेहद ही अच्छा प्रदर्शन किया है, लोग इसे बहेद पसंद कर रहे