

Credit : Instagram


Nia Sharma Photos: छोटे पर्दे की बोल्ड और बिंदास अदाकारा निया शर्मा एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने स्टनिंग अंदाज़ को लेकर चर्चा में हैं. इन दिनों वह 'लाफ्टर शेफ्स 2' में सुदेश लहरी के साथ दर्शकों को हंसी का तड़का दे रही हैं, लेकिन असली धमाका उन्होंने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से किया है.


Nia Sharma Photos: हाल ही में निया शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज़ शेयर कीं, जिसमें वो रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस में किसी ‘चलती-फिरती बिजली’ जैसी लग रही हैं.


Nia Sharma Photos: उन्होंने इस लुक को खुद ही कैप्शन में 'रेड हॉट मिर्ची' बताया, और यकीन मानिए—इस मिर्ची ने इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है.


Nia Sharma Photos: निया ने अपने लुक को बेहद स्टाइलिश अंदाज़ में कैरी किया. गोल्डन हूप ईयररिंग्स, गोल्डन चोकर नेकलेस और रेड हाई हील्स ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए.


Nia Sharma Photos: खास बात ये रही कि अपने इस ग्लैमरस मेकओवर का क्रेडिट उन्होंने किसी प्रोफेशनल को नहीं, बल्कि खुद को दिया. साथ में एक मेकअप वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह खुद ही खुद को सजाते हुए नजर आ रही हैं.


Nia Sharma Photos: इन फोटोज़ पर फैन्स का प्यार टूट पड़ा. किसी ने लिखा – "ये अब तक की आपकी सबसे बेस्ट ड्रेस है," तो किसी ने निया को "दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की" करार दे दिया. एक यूज़र का कमेंट वायरल हो गया, जिसमें उसने लिखा – "लाल रंग में तो आग लग गई!"


Nia Sharma Photos: निया शर्मा उन चुनिंदा टीवी एक्ट्रेसेज़ में हैं जो अपने स्टाइल से हमेशा एक कदम आगे रहती हैं. उनका ये रेड लुक ना सिर्फ स्टाइलिश है, बल्कि कॉन्फिडेंस और इंडिपेंडेंस का भी परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.

