



रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर की फिल्म 'एनिमल' (Animal) में मानसी तक्षक तो सबने देखी है, फिल्म में बॉबी देओल द्वारा अभिनीत अबरार हक की तीसरी पत्नी उम्म-ए-हानी का किरदार निभाया है.


अभिनेत्री मानसी तक्षक का जन्म 13 जुलाई 1998 में मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ. वह एक गुजराती परिवार से आती हैं.


मानसी तक्षक के पिता कुलदीप सिंह टैक्सक एक बिजनेसमैन हैं, जबकि उनकी मां वैशाली टैक्सक एक हाउस वाइफ हैं.


मानसी ने भारतीय विद्या भवन, एम एम कॉलेज ऑफ आर्ट्स, एन.एम.इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस और हाजी रशीद जाफर कॉलेज ऑफ कॉमर्स भवन्स कॉलेज की पढ़ाई की है.


मानसी ने कई ब्रांड्स के लिए एडवरटाइजमेंट और फिल्में भी की हैं. मिस इंडिया गुजरात 2019 के लिए ऑडिशन दिया और उन्हें मिस विवेशियस का खिताब हासिल हुआ.

