

Credit : LSG vs SRH match today know which team is closer to the playoffs hindi news


आईपीएल 2024 का 57वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के बीच खेला जाएगा. पॉइंट टेबल में दोनों टीमों की स्थिति करीब एक जैसी है.


अभी तक खेले गए 11 मुकाबलों में लखनऊ ने 11 में से 6 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में 12 अंक बटोर चुकी है. अब टीम हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ के लिए अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी.


पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की भी यही स्थिति है, दरअसल टीम ने अब तक खेले 11 मैच में से 6 मे जीत दर्ज की है, जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा है. एक जीत टीम को प्लेऑफ के और नजदीक ले जाएगी.


इसके अलावा कोलकाता और राजस्थान 16 - 16 अंकों के साथ पहले और दूसरे स्थान पर काबिज है. वहीं चेन्नई, हैदराबाद, दिल्ली और लखनऊ के 12-12 अंक है. हालांकि चेन्नई, हैदराबाद और लखनऊ ने अभी तक 11 मैच खेले हैं. वहीं दिल्ली 1 मैच खेल चुकी है. ऐसे में अगर देखा जाए तो चारों टीमों के बीच प्लेऑफ के बीच रोमांचक लड़ाई होने वाली है.

