

Credit : ANI


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत की उनकी दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होते समय कुवैत के नेताओं ने विदाई दी.


कुवैत के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबाह विदाई के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिलते हुए.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत में भारतीय राजदूत आदर्श स्वैका विदाई देते हुए और इस दौरान मौजूद कुवैत के नेता.


प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत में हेरिटेज सोसायटी के अध्यक्ष फहाद गाजी अलअब्दुलजलील से मुलाकात के दौरान.

