

Credit : internet


जो लोग किसी तरह का गुनाह करते हैं, उन्हें जेल में सजा काटनी होती है. आइए जानते हैं पांच बड़ी जेल के बारे में.


दिल्ली में स्थित तिहाड़ जेल दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा जेल है. यह जेल 400 एकड़ में फैला हुआ है.


भारत का दूसरा सबसे बड़ा जेल येरवडा सेंट्रल जेल है. यह 2500-3500 तक लोग रह सकते है.


नैनी सेंट्रल जेल भारत की तीसरा सबसे बड़ा जेल है. यह जेल प्रयागराज में है.


पुझल सेंट्रल जेल चेन्नई में है और यह जेल 211 एकड़ में फैला हुआ है.


वेल्लोर सेंट्रल जेल का नाम भी भारत के बड़े जेलों में आता है.

