

Credit : today KKR vs DC t20 match in ipl2024 news in hindi


आईपीएल 2024 का 16वां मुकाबला केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.


केकेआर की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं और इस सीजन टीम का ये तीसरा मुकाबला है. टीम ने पिछले दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है.


दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं. पंत की टीम ने पिछले मैच में चेन्नई को मात दी थी. बाकी के 2 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.


पॉइंट टेबल में केकेआर दूसरे पोजीशन पर है. टीम का नेट रनरेट 1.047 है. दूसरी तरफ दिल्ली की पोजीशन सातवीं है. टीम का नेट रनरेट -0.016 है.

