Credit : internet
वेकेशन में कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो पंजाब की इन जगहों पर घूम सकते हैं.
पंजाक के पास कसौली नाम का एक हिल स्टेशन पड़ता है, आप वहां पर घूम सकते हैं. वहां के पहाड़ और झीलें देख आपको बहुत मजा आएगा.
पंजाब से कुछ ही दूर एक नाहन नाम की जगह हैं जहां पर आपको बेहद ही सुंदर नजारे देखने को मिलेंगे.
सोलन नाम का हिल स्टेशन पंजाब से करीब 242 किलोमीटर दूर है. आप एस जगह जाकर भी छुट्टियों का आंनद ले सकते हैं.
मोरनी हिल्स जाने के लिए आपको आसानी से बस या ट्रेन मिल जाएगी. यहां जाकर आपको बहुत अच्छा महसूस होगा. यहां की वादियां आपका दिल जीत लेंगी.