

Credit : internet


कई बार नेटवर्क की कमी होने के कारण अकसर लोग सिम बदलने के बारे में विचार करते हैं.


लेकिन कुछ लोग नंबर डिलीट होंगे या फिर व्हाट्ऐप पर चैट डिलीट होंगी इस डर से नंबर की बदली नहीं करते.


अगर आपको भी अपनी व्हाट्सऐप चैट डिलीट होने का डर है तो आपको डरने की जरुरत नहीं हम आपके लिए एक ट्रिक लाए हैं.


इस ट्रिक से आप आसानी से नंबर भी बदल लेंगे और चैट भी नहीं डिलीट होंगी.


सबसे पहले व्हाट्ऐप को ओपन करें. यहां आपको अपनी प्रोफाइल पर जाना होगा.


अब आपको अपना नंबर दिखाई दे रहा होगा. आपको उसपर क्लिक करना है.


एक बार क्लिक करने के बाद आपके पास नंबर चेंज करने का ऑप्शन आएगा.


आप इसी प्रक्रिया के साथ नंबर भी बदल सकते हैं. साथ ही आपकी चैट को नुकसान नहीं होगा.

