

Credit : Social Media


नताशा स्टेनकोविक एक डांसर और मॉडल है. वह पिछले कुछ समय से हार्दिक पांडया से अलग होने के बाद से चर्चा में हैं.


डांसर का फैशन सेंस कमाल का है. आइए देखते हैं उनकी शानदार ड्रेस कलेक्शन.


एक्ट्रेस इस सिल्वर ड्रेस में बेहद ही शानदार लग रही हैं. आप इस ड्रेस को किसी भी पार्टी में पहन सकती हैं.


इस ब्लैक कलर की ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूब नजर आ रही हैं. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने एक पर्स कैरी किया है साथ ही हालों में हाफ क्लच लगाया है.


इस मल्टी कलर की ड्रेस में एक्ट्रेस कमाल की लग रही हैं. आप इस ड्रेस को दोस्तों के साथ पार्टी में पहन सकती हैं.


यह व्हाइट और ग्रै कलर की ड्रेस बेहद ही स्टनिंग लग रही है. आप इस लुक को किसी खास पार्टी में कैरी कर सकती हैं.

